• Investigation
  • मकई के खेत में दस वर्षीय बच्चे का मिला शव,फैली सनसनी

    राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा गम्हरिया थाना क्षेत्र के दमहा चाप बहियार के एक मकई के खेत में गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन 8:00 बजे के आसपास एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि स्थानीय लोगों के द्वारा शौच के लिए जब निकला तो मकई के खेत मे बच्चे


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

    गम्हरिया थाना क्षेत्र के दमहा चाप बहियार के एक मकई के खेत में गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन 8:00 बजे के आसपास एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    बताया गया कि स्थानीय लोगों के द्वारा शौच के लिए जब निकला तो मकई के खेत मे बच्चे के शव को देखा। तत्काल ही लोगों के द्वारा ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गई।यह जानकारी जंगल में आग लगने की तरह फैल गई ।शव को देखने स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।शव की पहचान दमहा वार्ड 7 निवासी बल्ले ऋषि देव का पुत्र दिलजले सादा उम्र तकरीबन 10 वर्ष के रूप में की गई।

    बताया गया की मृतक दिलजले सादा का पैतृक घर सहरसा जिला के सुलिन्दाबाद है।मृतक दिलजले सादा का नाना घूरन ऋषिदेव ने बताया की इनका पिता दूसरी शादी कर लिया है और माँ भी करीब 4 वर्ष से घर से फरार है जिसका कोई अता पता नहीं है।पिता की दूसरी शादी के बाद मृतक और इनके भाई बहन का परवरिश ननिहाल के लोग ही कर रहा है।बताया गया कि मृतक 3 भाई था जिसमे यह मझिला था और एक बहन भी है।

    घटना के बारे में मृतक दिलजले के नाना घूरन ऋषिदेव ने बताया कि बुधवार की शाम दिलजले मेरे साथ गांव के ही नरहा हटिया गया था । शाम में हटिया में कई लोगों ने भी इन्हें देखा । रात 8:00 बजे तक जब दिलजले घर नहीं आया तो इनका खोजबीन करना शुरू कर दिए लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार की अहले सुबह मकई के खेत में दिलजले का शव मिला।

    बताया गया कि गर्दन दबा कर इनकी हत्या कर दी गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल ही गम्हरिया पुलिस को इनकी सूचना दी गई ।जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की तफशिस की गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।आवेदन मिलने के उपरांत पुलिस अनुसंधान के जरिए हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास करेगी और मामले का उद्भेदन करेगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।