Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

आंगनबाड़ी भवन का डीडीसी ने किया उद्घाटन

- Sponsored -

मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/प्रखंड के विशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड 5 स्थित गुदर मध्य विद्यालय परिसर में मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना के संयुक्त देखरेख में निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 255 के भवन का विधिवत उद्घाटन डीडीसी नितिन कुमार सिंह और मुखिया मुमताज खातून के साथ संयुक्त रूप से किया।

मनरेगा योजना के तहत प्राकलित राशि 9 लाख एक हजार रुपए की लागत से बिशनपुर बाजार पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 255 के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करने के बाद डीडीसी नीतीन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सभी पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्र को नजदीक के स्कूल में नए भवन का निर्माण कर शिफ्ट करने की प्रक्रिया जोर शोर से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके। इसका जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं आईसीडीएस से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार कर छोटे-छोटे बच्चों को प्रकृति से रु-ब-रु कराकर व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ ही उसे बेहतर बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। डीडीसी ने कहा कि स्कूल परिसर में केंद्र बन जाने से नौनिहालों को बेहतर माहौल मिल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के बनने से आधी आबादी की सेवा करने का अवसर मिलता है। इसलिए सभी कर्मी अपने उत्तरदायित्व का सही से निर्वहन करें। मौके पर डीपीओ मनरेगा अखौरी मनीष ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के भवन बन जाने से बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी।उन्हें सजाने संवारने मेें सेविका सहायिका के साथ आम लोगों का भी दायित्व बनता है जिसमें सभी को सहयोग करने की जरूरत है।

इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में डीडीसी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिए। मौके पर अतिथि का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ अहमद रजा खान ने की। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, मुखिया मुमताज खातुन, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह , पीओ दिनेश मांझी, बीएसओ राजीव केसरी, जेई किशन पंडित, राजेश रंजन, पीटीए किशोर झा, वीर अभिमन्यु प्रसाद यादव, लेखापाल अखिलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम मुश्फिक आलम मो शमीम , भागवत प्रसाद यादव, अनमोल प्रसाद यादव ,बिंदेश्वरी राम सहित सभी पीआरएस, मनरेगा कर्मी एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.