• Others
  • डीसीएलआर ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

    अमित कुमार कोसी टाइम्स @ घैलाढ़, मधेपूरा घैलाढ़ अंचल कार्यालय का डीसीएलआर सुजीत कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता पदाधिकारी सुजीत कुमार ने आर ओ आर (रिकॉर्ड ऑफ राइट) जमाबंदी का ऑनलाइन एंट्री, दाखिल खारिज समेत विभिन्न मामलों के प्रगति की समीक्षा की एवं अंचलाधिकारी चंदन कुमार को


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अमित कुमार
    कोसी टाइम्स @ घैलाढ़, मधेपूरा

    घैलाढ़ अंचल कार्यालय का डीसीएलआर सुजीत कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता पदाधिकारी सुजीत कुमार ने आर ओ आर (रिकॉर्ड ऑफ राइट) जमाबंदी का ऑनलाइन एंट्री, दाखिल खारिज समेत विभिन्न मामलों के प्रगति की समीक्षा की एवं अंचलाधिकारी चंदन कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया.

    निरीक्षण में दाखिल-खारिज, जमाबंदी, दखल दिहानी, राजस्व वसूली, बासगीत पर्चा, विपत्र, सेवा पुस्तिका शुद्धि पत्र, जाति-आवासीय, भूमापी सहित बिंदुओं पर बारी-बारी से जांच की गई. वही निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के लंबित मामलों को जल्द निपटाने, सेवा पुस्तक को अपडेट करने, कोर्ट से संबंधित पंजी अलग से बनाने, डीसीएलआर से निश्चय मामला को जल्दी म्यूटेशन करने, म्यूटेशन के रिकॉर्ड को पणजी में ऑनलाइन आवेदन तिथि वार संधारित करने एवं अलग से शिकायत सेस्क्सन बनाने का निर्देश दिया गया.

    मौके पर राजस्व अधिकारी आशीष कुमार, सहित अंचल के कर्मी उपस्थित थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together