मधेपुरा/ जिले के बखरी गाँव निवासी भूतपूर्व मुखिया स्व. शैलेन्द्र मंडल की 20वीं पुण्यतिथि पर लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिषर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन से भी ज्यादा रक्तवीरों ने रक्तदान किया। मौके पर मौजूद लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ ने कहा कि लायंस क्लब लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब द्वारा इस साल दो सौ यूनिट ब्लड डोनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है, इसी के तहत आज लायन प्रीति गोपाल और लायन आलोक मंडल के पिता स्व. शैलेन्द्र मंडल की 20वीं पुण्यतिथि पर आज यहाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

विज्ञापन
लायंस क्लब के जोनल चेयरपर्सन लायन चंद्रशेखर कुमार एवं ब्लड बैंक के प्रभारी लायन डॉ. अंजनी कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। लायन प्रीति गोपाल ने कहा कि उनके पिता स्व. शैलेंद्र मंडल उनके प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। आज उनकी 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित है।
मौके पर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती, प्रो. रंधीर यादव, लायन विकास सर्राफ, लायन डॉ. आरके पप्पू, लायन आभाष झा, लायन राजेश राजू, लायन उर्मिला अग्रवाल, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लायन सुधीर भगत, लायन इंद्रनील घोष सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.