Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ओजोन संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस पर अल्स्टॉम,
मधेपुरा एवं मधेपुरा इलेक्ट्रीकल लोकोमोटिव पावर लिमिटेड के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण
जागरूकता अभियान I AM THE CHANGE  आयोजित की गई।

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम कराये गये, जिनमें
ओजोन परत के क्षरण पर आधारित लघु फिल्म शो प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्रओं
को दिखायी गई, फिर उस पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता एवं पर्यावरण सरंक्षण पर
आधारित जल, कचरा प्रबंधन, सफाई अभियान पर पेन्टिंग प्रतियोगिता कराये गये, जिसमें
प्रथम, रिया कक्षा – 10वी द्वितीय खुशी – 9वीं, तृतीय श्रेयशी – 7वीं, को पुरस्कृत किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम अनीषा सिंह कक्षा-9 वीं, एवं राणाजी कक्षा 8 वीं,
द्वितीय – समृद्धि कुमारी कक्षा 9वीं, निशु प्रिया कक्षा-8वीं, तृतीय अनुपम कुमार कक्षा 9वीं एवं
आर्यन शिशिर कक्षा-8वीं को मिला एवं अन्य ग्रुप को सात्वांना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर श्री निकेत कुमार सिन्हा (HR, MELPL) ने छात्रों को संबोधित करते
हुए कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। ऐसे में हमें पर्यावरण संरक्षण
हेतु जागरूक रहना चाहिए एवं सतत् सकारात्मक प्रयास करते करना चाहिए।

प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने लाईब्रेरी हॉल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस पर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा अल्स्टॉम एवं एम० इ० एल० पी० एल० के
सहयोग से विद्यालय के छात्र – छात्राओं के लिए बहुत ही प्रभावी व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम रहा.  कहा कि पर्यावरण की संरक्षण जन-जन की जिम्मेवारी है अतः विद्यालय एक बड़ा माध्यम है, जहाँ हजारों-लाखों छात्र जागरूक होकर देश व विश्व को एक नई दिशा दे सकते है.

इस कार्यक्रम में बच्चों को कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, स्वच्छता, आदि की जानकारियाँ दी गई। विद्यालय परिवार ने अल्स्टॉम को सहृदय धन्यवाद और अभार प्रकट किया। मौके पर सचिव गजेन्द्र कुमार उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा पेन्टिंग प्रतियोगिता इनचार्ज विवेक कुमार, रविन्द्र कुमार, अंजली आनंद, सुबोध
कुमार, जितेन्द्र पटेल आदि मौजूद थे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.