अफजल राज/पुरैनी, मधेपुरा/ पाक माह–ए–रमजान के पहली जुमे पर मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुकद्दस रमजान के पहले जुमा की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड क्षेत्र की छोटी बड़ी तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।
यूँ तो हर महिने की जुमा नमाज खास होती है मगर रमजान के महिने की जुमा पढ़ने का सबाब 70 गुणा ज्यादा होता है। प्रखंड के मुस्लिम बहुल ईलाको के डुमरेल, ओरलहा, औराय, मकदमपुर, बंशगोपाल, पुरैनी,भटोनी, बघवादियारा, नयाटोला, योगिराज, नरदह, सपरदह, चंदा, खेरहो, गांव समेत आस पास के तमाम मस्जिदों में रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस बार रमजान का पहला दिन ही जुम्मा से शुरू हो रहा है, ऐसे में मुस्लिम भाइयों में उत्साह चरम पर देखा गया। नमाजियों ने अल्लाह ताला की बारगाह में हाथ उठाकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। पुरैनी मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद और औराय में सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ उमड़ी रही। हर कदम खानकाह की ओर बढ़ रहा था कोई वजू कर रहा है, कोई सुन्नत नमाज पढ़ रहा है तो कोई कलाम पाक की तिलावत कर रहा है तो कोई वजीफा पढ़ रहा है, कोई तसबीह पढ़ रहा है पूरा वातावरण धार्मिकमय हो गया है।
वहीं डुमरेल मस्जिद में इमाम मोहम्मद महबूब साहेब ने रोजेदारों एवम नमाजियों से मुखातिब होते हुए खुतबे में फरमाया कि यह रमजान शरीफ का महीना है। इबादत के पाक माह रमजान में जुमे की पहली नमाज सबसे खास मानी जाती है। यह दिन पहली बार रोजा रखने वाले बच्चों के लिए भी बेहद पाक माना जाता है। इस मौके पर मस्जिदों में तकरीरें हुयी। रमजान की अहमियत बताते हुए गरीबों की मदद करने का सुझाव दिया। वहीं, गुनाहों की माफी के लिए रमजान में रोजा रखने की जरूरत को बताया।