उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बिषहरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मंटू राम (40) का अपहरण कर अपराधियों ने हत्या कर दी। वह ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिषवारी गांव का रहने वाला था। शिक्षक का शव सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुसहरी-महुआ बाजार जाने वाली सड़क के बीच मिला। हत्या के विरोध में परिजन सहित स्थानीय लोगों ने ग्वालपाड़ा में एनएच-106 उदाकिशुनगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं आगजनी कर घटना का विरोध जताया।
आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन व एसडीपीओ अविनाश कुमार सहित कई थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। बताया जाता है कि करीब चार साल पहले शिक्षक मंटू राम के पिता श्यामलाल राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पिता की हत्या मामले में आरोपितों द्वारा शिक्षक पर मेल करने का दबाव बनाया जा रहा था। लोगों में चर्चा है कि मेल नहीं करने की स्थिति में शिक्षक की हत्या कर दी गई। वहीं हत्या का दूसरा पहलू प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।
इधर, शिक्षक मंटू राम के अपहरण के मामले में मृतक के भाई सिंटू राम ने उदाकिशुनगंज थाना में केस दर्ज कराया है। जिसमें 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक मंटू राम अपने पदस्थापन वाले गांव के ही एक शिक्षिका के घर किराया पर रह रहा था। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे शिक्षक अपने किराए के घर में खाना खा रहा था। उसी वक्त चारपहिया वाहन पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया। इस बात की जानकारी शिक्षिका ने शिक्षक के घर वालों को दी। घर वालों ने इसकी सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा।
गुस्साए लोगों ने ग्वालपाड़ा में सड़क जाम कर दिया और टायर जला करा विरोध प्रदर्शन किया। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसडीएम एसजेड हसन के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम हटा।