उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ मधेपुरा के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपय का इनामी बदमाश संतन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय बिहार एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सरहसा और एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार की गई. बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से वह फरार चल रहा था.

विज्ञापन
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सोमवार के अहले सुबह को अरार थानाध्यक्ष विकाश कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या-182/24 के फरार पचास हजार रुपए के ईनामी अपराधकर्मी संतन कुमार पिता-राजकिशोर यादव साकिन भर्राही वार्ड नं-03 थाना-भर्राही जिला-मधेपुरा अपने घर पर आया हुआ है. उक्त सूचना पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अरार थानाध्यक्ष विकाश कुमार, पु०अ०नि० धीरज कुमार, सशस्त्र बल एवं तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी को शामिल करते हुए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाश संतन कुमार को भर्राही थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. संतन कुमार के खिलाफ ग्वालपाड़ा, अरार,भर्राही थाना में आर्म्स एक्ट एवं मादक पदार्थ सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत कई कांड दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि यह बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर सीमावर्ती जिलों एवं नेपाल में जाकर छिप जाता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. विशेष छापामारी टीम में
अरार थानाध्यक्ष विकाश कुमार,पुअनि धीरज कुमार, भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार,पुअनि राजीव कुमार तकनिकी शाखा मधेपुरा,पुअनि विकाश कुमार मिश्रा तकनिकी शाखा मधेपुरा सहित अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे.