देसी कट्टा के साथ धराया जेल से छूटा अपराधी,वाहन जांच के दौरान भर्राही ओपी पुलिस को मिली सफलता
गिरफ्तार अपराधी पर पहले से दर्ज हैं कई केस
मधेपुरा। भर्राही ओपी पुलिस ने बुधवार की शाम गश्ती के दौरान एक युवक को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 415 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अपराधी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के तुलसीबाड़ी लक्ष्मीनिया वार्ड 12 निवासी प्रभाकर कुमार के रूप में हुई है। प्रभाकर अभी हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया था।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि भर्राही ओपी पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि जेल से छूटा अपराधी प्रभाकर कुमार अपने सहयोगी साथ बाइक से बेलारी महेशुआ की तरह की तरफ से अपने घर तुलसीबाड़ी आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सकरपुरा रोड में बजरंगबली मंदिर के पास वाहन जांच करने लगी। इसी दौरान एक बाइक पर आ रहे दो युवक पुलिस को देख तेजी से भागने लगे लेकिन कीचड़ में बाइक फंस जाने के कारण बाइक चालक प्रभाकर कुमार पकड़ा गया। बाइक पर पीछे बैठा युवक सदर थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी मिथुन कुमार भाग निकला। तलाशी लेने पर प्रभाकर के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक मोबाइल और 415 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी पल्सर बाइक बीआर 43 जेड 9017 को जब्त कर लिया है।
प्रभाकर पर दर्ज है कई केस:एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रभाकर कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट के तहत मधेपुरा सदर थाना में चार और भर्राही ओपी में पांच मामले दर्ज हैं।