• Desh Duniya
  • लूट की रकम के साथ अपराधी गिरफ्तार, गांजा तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

    सहरसा/  सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने गुरूवार को सरडीहा गांव के समीप माइकरो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुए लुटकांड का खुलासा किया है।सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो0 सुजाउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के समीप माइकरो फाइनेंस कर्मी के विकास पदाधिकारी प्रमोद यादव से अज्ञात एक बाईक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सहरसा/  सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने गुरूवार को सरडीहा गांव के समीप माइकरो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुए लुटकांड का खुलासा किया है।सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो0 सुजाउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के समीप माइकरो फाइनेंस कर्मी के विकास पदाधिकारी प्रमोद यादव से अज्ञात एक बाईक पर सवार दो अपराधी ने हथियार के बल पर उस वक्त कलेक्शन का रूपया लूट लिया।ज़ब वो बैजनाथपुर से सिमरी बख्तियारपुर बाइक से आ रहे थे, तभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सडीहिया के समीप अपराधियों ने 69 हजार 777 रूपये लूट लिया ।इस मामले में दो अपराधी को सिमरी बख्तियारपुर और बलवाहाट थाना क्षेत्र से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। इसके बाद लूटी गई 69 हजार रूपये के रकम मे से 26 हजार रूपये की बरामद किया गया है।

    पुलिस ने अभिनन्दन को गिरफ्तार किया है जो लाइनर का काम किया था। जबकि दूसरा कृष्ण कुमार लूट मे शामिल था।वही एक लुटेरा अब भी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापमारी जारी है।

    इसके साथ ही बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सैनी टोला से गिरिस यादव नामक एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर की जब घर की तलाशी लिया तो उसके घर से एक किलो नौ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।फिलहाल पकड़ाए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की क़वायद मे जुट गई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together