• Investigation
  • 12 सुत्री मांगों को लेकर सीपीआईएम कार्यकर्ता ने दिया धरना 

    मो ० मुजाहिद आलम कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया। अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी अंचल सचिव कामरेड राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार व प्रशासन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम

    कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा

    कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया। अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी अंचल सचिव कामरेड राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया।

    इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार व प्रशासन से कामरेड राजेश हांसदा हत्या कांड के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने, राजस्व विभाग में हो रहे धांधली पर रोक लगाने, प्रखंड क्षेत्र के सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराने, सभी वंचित गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मुहैया कराने व बिचौलिए द्वारा किए जा रहे लूट पर रोक लगाने की मांग करती है। इसके अलावा अन्य मांगों में वृद्ध एवं विधवा को तीन हजार रुपए मासिक पेंशन देने , बड़े पैमाने पर राशनकार्ड छंटनी को सुघार करने व वंचित गरीब परिवार को राशन कार्ड मुहैया कराने, किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य एवं एमएसपी लागू करने, बिजली आपूर्ति विभाग के द्वारा हो रहे धांधली पर रोक लगाने, बेरोजगार युवाओं को दो हजार मासिक भत्ता देने जैसी मांग शामिल है।

    धरना प्रदर्शन के दौरान सीपीआईएम कार्यकर्ताओं व नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा और बढ़ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी, महिला हिंसा व अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की।

    मौके पर कामरेड ललन कुमार, अशोक कुमार, अनमोल यादव, श्याम सुंदर यादव, जगरनाथ झा, राजकिशोर सरदार, कैलाश सिंह, देवनारायण सरदार, वीर सिंह, बबलु कुमार, सुरेश प्रसाद साह, पांचु यादव, पन्नालाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, अम्बुज कुमार, चन्देश्वरी रजक सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।