त्रिवेणीगंज,सुपौल/ नगर परिषद त्रिवेणीगंज में विभिन्न आरोपों को लेकर पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद गीता देवी ने की।
पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर विदेशी होने, गलत दस्तावेजों के उपयोग, विकास कार्यों के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध रहने के बावजूद विकासात्मक कार्य नहीं कराने, पार्षदों द्वारा लाए गए एजेंडों को बोर्ड की बैठकों में शामिल नहीं करने तथा नियमित मासिक बैठक नहीं कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए। धरना के दौरान पार्षदों ने मुख्य पार्षद के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने नगर परिषद में अनियमितताओं और सरकारी राशि के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर कई पार्षदों ने अपनी विभिन्न सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा। मालूम हो कि नगर परिषद में मुख्य पार्षद और पार्षदों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा हैं। जो अब खुलकर सामने आ गया हैं। जिससे नप क्षेत्र में विकासात्मक कार्य पर काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा हैं। अब देखने वाली बात होगी कि यह विवाद खत्म होती हैं या आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी रहता हैं। धरना-प्रदर्शन में विभिन्न वार्डों के पार्षद बड़ी संख्या में मौजूद रहे।














