मधेपुरा/सहरसा/बबलू कुमार/विकास कुमार सहरसा में 10 दिनों के भीतर दूसरा भ्रष्ट अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ा है। ताज़ा मामला पतरघट प्रखंड से जुड़ा है जहां के अंचल अधिकारी (CO) को आज शाम पटना से आई निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।इस मामले में दलाल के रूप में शामिल ऑपरेटर भी निगरानी ने हत्थे चढ़े हैं।

विज्ञापन

इस संबंध में मधेपुरा जिला अतिथिगृह में मीडिया से बात करते हुए निगरानी विभाग के छापेमारी दल प्रमुख DSP, विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि पतरघट थाना क्षेत्र के कैलाश यादव द्वारा निगरानी में शिकायत की गई थी कि उनकी बहन द्रोपदी देवी के 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में सीओ राकेश कुमार द्वारा 20 हजार रुपया घुस की मांग की थी और आगे के लिए ऑपरेटर राहुल कुमार से बात करने को कहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर टीम गठित कर विभाग के कर्मी मणिकांत सिंह से मामले का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में मामला सत्य पाए जाने पर आज छापेमारी की कारवाई की गई। जिसमें आरपी सीओ राकेश कुमार और ऑपरेटर राहुल कुमार को टीम ने 20 हजार रुपया घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के इस छापेमारी दस्ता में निगरानी डीएसपी सतेंद्र राम, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, सिपाही विकास कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल थे।