मधेपुरा। सदर थाना क्षेत्र में सक्रिय ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, 6 बोतल कोरेक्स कफ सिरप और 215 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र का भवानीपुर वार्ड 3 निवासी सौरभ कुमार उर्फ राजा कुमार और सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का पकड़ी वार्ड 17 निवासी दिलखुश कुमार है।
राजा फिलहाल सदर थाना के वार्ड 3 आनंद विहार और दिलखुश वार्ड 1 आनंद विहार नौलखिया में रह रहा है। सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि हाल के दिनों में सदर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कई ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी की जा रही थी। इसको लेकर विभाग द्वारा केस भी दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश कुमार ने उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम में सदर थानाध्यक्ष और कमांडो भी शामिल थे।
बताया टीम को गुरुवार शाम गुप्त सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाला गिरोह वार्ड 3 में अजीत यादव के लॉज पर जुटा हुआ है। टीम ने वहां छापामारी कर सौरभ कुमार उर्फ राजा कुमार और दिलखुश कुमार को 5 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो मोबाइल, छह बोतल कोरेक्स कफ सिरप, 215 ग्राम गांजा, 5530 रुपया नकद और एक बाइक बरामद की गई।
पूछताछ में युवकों ने अपने चार अन्य सहयोगियों के नाम भी बताया जिनके साथ मिलकर वह ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किया करते थे। पकड़े गए युवकों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का तेल बेचकर हुई आमदनी से वह लोग कोरेक्स और गांजा का अवैध कारोबार करते थे। एसडीपीओ ने बताया कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
छापामारी टीम में सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मनोज पासवान, मनोज कुमार बच्चन, विपिन कुमार, सोमू कुमार, सिपल कुमार, अभिमन्यु कुमार, विजय कुमार दास, संतोष कुमार यादव शामिल थे।