• Desh Duniya
  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों की समन्वय बैठक, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव का लिया संकल्प

    पटना/ मंगलवार को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), पटना में निशित कुमार उज्ज्वल, IPS, महानिरीक्षक (IG) की अध्यक्षता में विभिन्न प्रवर्तन एवं खुफिया एजेंसियों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के साथ वास्तविक समय में खुफिया जानकारी साझा कर आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करना


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    पटना/ मंगलवार को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), पटना में निशित कुमार उज्ज्वल, IPS, महानिरीक्षक (IG) की अध्यक्षता में विभिन्न प्रवर्तन एवं खुफिया एजेंसियों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
    बैठक का उद्देश्य विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के साथ वास्तविक समय में खुफिया जानकारी साझा कर आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करना तथा खुफिया आधार पर संयुक्त अभियानों को अधिक प्रभावी बनाना था।
    इस बैठक में बिहार पुलिस, एसटीएफ, सीमा शुल्क विभाग, एनसीबी, डीआरआई, प्रवर्तन निदेशालय, एफआईयू, आयकर विभाग, रेलवे, मद्य निषेध विभाग आबकारी विभाग एवं सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
    सभी एजेंसियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल संपादन हेतु आपसी सहयोग और समन्वय को और सशक्त किया जाएगा।
    बैठक का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी एजेंसियाँ अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु अपने समर्पित प्रयास जारी रखेंगी।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।