मधेपुरा/ सोमवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत MJC के विभिन्न विभागों से कुल-08 (आठ) मामलें, LPA के 05 मामलें, विभिन्न विभागों के CWJC के 42 मामलें, अंचल के 28 मामले एवं प्रखंड के 09 मामलें लंबित है, जिसके यथाशीघ्र नियमानुसार निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। इसके अतिरिक्त ”जनता के दरबार में मुख्यमंत्री“ कार्यक्रम से प्राप्त परिवाद कुल-09, सीपी ग्राम के कुल-20, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद एवं जिला जनता दरबार से प्राप्त परिवाद के निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
दिनांक 19.10.2024 को आयोजित 20 सूत्री बैठक में प्राप्त परिवाद पत्रों एवं बैठक के कार्यवाही पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को निदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता, मधेपुरा अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता, आ0, मुकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधेपुरा शंकर शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा, सिविल सर्जन, मधेपुरा, भू-अर्जन पदाधिकारी, मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एस जेड हसन के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।