• Others
  • बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता हैं परेशान

    अफजल राज@पुरैनी (मधेपुरा) विद्युत सबस्टेशन ओराय से जुड़े सभी फीडरों में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की हालत काफी खराब बनी हुई है। उमसभरी गर्मी के बीच चौबीसों घंटे बिजली की हो रही आंख मिचौली से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं ने बताया कि यूं तो पिछले करीब पांच छह माह से क्षेत्र में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी (मधेपुरा)

    विद्युत सबस्टेशन ओराय से जुड़े सभी फीडरों में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की हालत काफी खराब बनी हुई है। उमसभरी गर्मी के बीच चौबीसों घंटे बिजली की हो रही आंख मिचौली से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।

    उपभोक्ताओं ने बताया कि यूं तो पिछले करीब पांच छह माह से क्षेत्र में बिजली की लगातार लुकाछिपी चल रही थी किंतु पिछले दो- तीन दिनों से रात में घंटे भर बिजली मिलने पर संकट की स्थिति बनी हुई है। करीब 10 मिनट बिजली रहती है फिर करीब 30 मिनट के लिए गुल हो जाती है।बिजली कटौती का यह सिलसिला रात में अधिक तर होती है।

    उपभोक्ताओं ने कहा कि इस उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। रात में बिजली गुल हो जाने पर गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं को रतजगा करने की नौबत है। उपभोक्ताओं ने विद्युत तार व पोल की भी जगह-जगह लुंज- पुंज हालत बनी हुई है। वहीं

    जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, मुखिया कुंदन सिंह, मोहम्मद वाजिद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कन्यअभियंता मुकेश कुमार से मिलकर गर्म लहजे में कहा बिजली की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए। आपको बार-बार शिकायत करने पर भी भी हालात जस की तस बनी हुई है। उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर रोष प्रकट की है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together