Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मुहर्रम में नफरत फ़ैलाने की साजिश नाकाम, मुस्लिम गायक अब्दुल वाहिद गिरफ्तार

- Sponsored -

मधेपुरा/पर्व हर्ष का हो या मातम का, त्याग का हो या बलिदान का या फिर आपसी मेल जोल का लेकिन आज हर पर्व को नफरत फ़ैलाने का जरिया बनाया जा रहा है। ऐसे ही एक बड़ी साजिश को समय रहते मधेपुरा पुलिस ने नाकाम कर दिया है। हम बात कर रहे हैं आपत्ति जनक गीत “मियां जी मडर करो….” गाने वाले गायक अब्दुल वाहिद की जिसे आज मधेपुरा पुलिस ने पटना राजेंद्र नगर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2023 को यूट्यूब पर एक आपत्तिजनक गाना मियां जी मर्डर करो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें कई आपत्तिजनक पंक्तियां भी थी और लोगों की भावनाएं इससे आहत हो रही थी। गाने में कुछ ऐसे बोल भी थे जिससे सांप्रदायिक सौहार्द को भी क्षति पहुंच रही थी। इससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती थी। इस वीडियो को हटाने के लिए सक्षम प्राधिकार से पत्राचार भी किया गया। इस घटना के संदर्भ में मधेपुरा सदर साइबर थाना कांड संख्या 7 / 2023 धारा 295 ए 298 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

कहा इस मामले की संवेदनशीलता तथा गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार पूरे मामले की जांच और गिरफ्तारी की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा सदर अजय नारायण यादव को दी गई। उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे। इस टीम के द्वारा जांच की गई तो पता चला कि कुमारखंड थाना निवासी अब्दुल वाहिद, पिता मोहम्मद अलाउद्दीन ने यह गाना गा कर यूट्यूब पर अपलोड किया है। आगे की जांच में पता चला कि यह दिल्ली में रहकर स्वयं गाना गाकर गाने की रिकॉर्डिंग करता है तथा उसे यूट्यूब पर अपलोड करता है। यह टीम जब दिल्ली पहुंची तो ज्ञात हुआ कि वह पटना के लिए निकल चुका है। तत्पश्चात यह टीम दिल्ली से पीछा करते हुए पटना पहुंची और आज पटना के राजेंद्र नगर से अब्दुल वाहिद ऊर्फ अब्दुल अकेला को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि यह मधेपुरा पुलिस की अच्छी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सोशल साइट की लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.