Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

स्थानीय समस्याओं को चिन्हित कर घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस पार्टी

- Sponsored -

मधेपुरा/ कांग्रेस पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव में अपने पार्टी की घोषणा पत्र में जनता के मुद्दों को शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत घोषणा पत्र बनाने वाली कमिटी के राज्य प्रभारी अमिताभ दूबे, जिले में कई जगहो परब संवाद आयोजनों में भाग लेकर सीधे लोगों से बात की।
इसके तहत ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के मुद्दे पर संवाद आयोजित हुआ। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपनी व्यथा सुनाई । वहीं बिहारगंज के चंडिका धर्मशाला में आयोजित बुद्धिजीवियों के साथ संवाद में बुद्धिजीवियों ने शिक्षा और बिहारीगंज ओर बिहारीगंज के ग्रामीण इलाकों के समस्याओं से अवगत कराया, मुरलीगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत में आयोजित किसान मजदूर नौजवान संवाद में किसानों ने समय पर खाद बीज अनुपलब्ध होने, उसकी मनमानी कीमतों की वसूली, मक्का समेत सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की मांग उठाई, मुरलीगंज बाजार के शारदा पुस्तकालय में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुरलीगंज को अनुमंडल बनाने, राज्य स्तरीय स्कूल और कॉलेजों के निर्माण, रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को बढ़ाने की मांग रखी.

कोशी नव निर्माण मंच ने लिखित ज्ञापन दिया. इस अवसर पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रामलखन यादव, विष्णुदेव सिंह, प्रमोद कुमार समेत जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सूर्य नारायण राम, पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, प्रो अरुण कुमार यादव समेत दिनेश मिश्र विकाश, आनंद, राजू खान, पूर्व मुरलीगंज के प्रखंड प्रमुख मनोज साह, विजय यादव आदि ने भाग लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस सभी संवाद आयोजन कर्ता व कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि बिहारीगंज, मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज के बाजार समिति को पुनः सक्रिय करने से क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा, स्थानीय मजदूरों को काम मिलेगा और व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। हमलोग बिहारीगंज के सभी सवालों को लेकर और विमर्श आयोजित करेंगे।

वहीं आए मुख्य अतिथि अमिताभ दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीन से जुड़ी पार्टी है यह जुमलाबाजो की तरह नहीं है लोगों के स्थानीय मुद्दों को घोषणा पत्र में लाने की पूरी कोशिश है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.