• Desh Duniya
  • सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने मांगों के समर्थन में दिया धरना।

    बबलू कुमार/मधेपुरा बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मधेपुरा जिला सहकारिता कार्यालय पर जिले भर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने धरना दिया और काला पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार राज्य सहकारिता प्रसार


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार/मधेपुरा बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मधेपुरा जिला सहकारिता कार्यालय पर जिले भर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने धरना दिया और काला पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के विरुद्ध विभाग द्वारा किए जा रहे अन्यायपूर्ण एवं एकतरफा कार्रवाई के विरोध में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ, जिला इकाई-मधेपुरा के द्वारा जिला सहकारिता कार्यालय, मधेपुरा के प्रांगण में एकदिवसीय सांकेतिक धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिलान्तर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया है।उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगे धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए स्पष्ट मार्गदर्शिका का निर्धारण करने, अधिप्राप्ति अवधि में विधि व्यवस्था संधारण से मुक्त रखने, प्रखंडों में सहकार मंडल एवं अधीनस्थ कर्मी की नियुक्ति करने, सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के लिए वाहन उपलब्ध कराने,  सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को राजपत्रित करने, अनावश्यक रूप से वेतन अवरुद्ध कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर रोक, प्रपत्र-क, निलंबन आदि पर रोक संबंधित मुद्दे शामिल हैं। धरना कार्यक्रम में मंत्री मनोज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार साह, जिला संयोजक सुनील कुमार निषाद आदि उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।