Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सिविल सोसाइटी कमिटी का हुआ गठन, डॉ. एस एन यादव बनाए गए अध्यक्ष

- Sponsored -

मधेपुरा/ शनिवार को सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी की बैठक डॉ मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्पन्न बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कमेटी का गठन किया जाना रहा। बैठक में एक दर्जन संस्थाओं एवं संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। जीवन सदन में सम्पन्न बैठक में कमेटी का गठन किया गया। कमेटी निम्न प्रकार है…

संरक्षक-डॉ मिथिलेश कुमार(वरीय चिकित्सक),डॉ अशोक यादव(प्राचार्य,लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज),डॉ अरुण कुमार(एचओडी, जूलॉजी,बीएनएमयू),डॉ नरेश कुमार(निदेशक,आई.क्यू.ए.सी,बीएनएमयू),डॉ शांति यादव(अध्यक्ष,रेड क्रॉस सोसाइटी)

संयोजक-मनीष सर्राफ(सीए), अध्यक्ष-डॉ एसएन यादव(वरीय चिकित्सक), उपाध्यक्ष-डॉ एमआई रहमान(एचओडी,मनोविज्ञान विभाग,बीएनएमयू),डॉ जवाहर पासवान(प्राचार्य,केपी कॉलेज मुरलीगंज), चंद्रशेखर कुमार(अध्यक्ष,लायंस क्लब),डॉ आरके पप्पू(वरीय चिकित्सक),किशोर कुमार(अध्यक्ष,जिला स्कूल एसोसिएशन), विधि विशेषज्ञ-प्रो सत्यजीत यादव(प्राचार्य,लॉ कॉलेज), सचिव-राकेश रंजन, संयुक्त सचिव-डॉ प्रमोद कुमार(सचिव रोटरी क्लब)संजीव कुमार(प्रधान महासचिव,अधिवक्ता संघ), कोषाध्यक्ष-आनंद प्रानसुखका ।

बैठक में मीडिया प्रभारी भी बनाये जाने पर चर्चा हुई।अगले बैठक में इसपर चर्चा कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।तत्काल सचिव राकेश रंजन मीडिया प्रभारी के रूप में कार्यरत रहेंगे।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।आगामी कार्यकारिणी बैठक हेतु 5 फरवरी की तिथि भी तय की गई। वही जनहित के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। एनएच 106 एवं 107 के कार्य को ससमय पूर्ण करने,गुणवत्ता पूर्ण व रोड पर डिवाइडर,रोड साइनेज लगाने हेतु संबंधित मंत्रालय व अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।कॉलेज चौक पर सडक किनारे के पेड़ को हटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से पत्राचार का निर्णय लिया गया। 

वही रेलवे से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा के दौरान पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रैन,मधेपुरा में वाशिंग पिट के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय,स्थानीय सांसद व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखे जाने का निर्णय हुआ।वही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसे आगामी बैठक में अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में डॉ मिथिलेश कुमार,डॉ एसएन यादव,डॉ अशोक यादव,सीए मनीष सर्राफ,चंद्रशेखर कुमार,प्रो सत्यजीत यादव,सागर यादव,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ पीके मधुकर,डॉ वंदना कुमारी,संदीप कुमार गुड्डू,विकास सर्राफ,डॉ आरके पप्पू,किशोर कुमार,संजीव कुमार,डॉ जवाहर पासवान,डॉ नरेश कुमार,डॉ अरुण कुमार उपस्थित रहे।

बताते चले कि जिले के सक्रिय 14 संस्था व संगठन इसमे शामिल है। सोसाइटी की पहली बैठक 12 नवम्बर को हुई थी। सोसाइटी की यह दूसरी बैठक थी। जिसमे कमेटी का गठन किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.