• Others
  • स्वागत सप्ताह के तहत कमवि चौसा में बच्चों का किया गया स्वागत

      मधेपुरा प्रतिनिधि जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में आज शुक्रवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान नेतृत्व में महिला शिक्षकों ने बच्चों को तिलक अक्षत लगाया, फूलों की वर्षा की और हालचाल पूछा। इस स्वागत को देखकर बच्चे भावुक हो गए। बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

     

    मधेपुरा प्रतिनिधि

    जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में आज शुक्रवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान नेतृत्व में महिला शिक्षकों ने बच्चों को तिलक अक्षत लगाया, फूलों की वर्षा की और हालचाल पूछा। इस स्वागत को देखकर बच्चे भावुक हो गए।


    बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने बताया कि पहली बार विद्यालय में इस तरह का आयोजन हुआ। विभागीय निर्देश के तहत बच्चों से आत्मीयता से मिलना, तिलक लगाना और फूलों की वर्षा किया गया। ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों ने जो अनुभव किए, उनकी चर्चा चेतना सत्र में की गई। इससे बच्चे उत्साहित नजर आए। स्वागत समारोह का उद्देश्य बच्चों को भयमुक्त और आनंदपूर्ण वातावरण देना है। उन्होंने विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों को नियमित रूप से पहले की भांति विद्यालय आने की अपील की और बच्चों ने पूर्व की तरह नियमित विद्यालय आने का संकल्प लिया।


    प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में 23 जून से 27 जून तक प्राथमिक और मध्य विद्यालय में स्वागत सप्ताह मनाया जाना है।जिसमें बच्चे को आनंदपूर्ण और आत्मीय विश्वास के साथ पठन पाठन कराना है। जिसमें ग्रीष्मालीन में बच्चों के दिए गए होमवर्क का जांच भी करना है।स्कूलों में हर दिन चेतना सत्र में बच्चों के हौसला अफजाई करने के लिए उत्साहवर्धक स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगे। चेतना सत्र में स्वागत गीत, प्रेरणा संबंधित कहानी, महान व्यक्ति का जीवन परिचय देकर बच्चो को प्रेरित किया जाएगा। जिससे बच्चे के अंदर शिक्षा के प्रति लगाव पैदा होगा। यह तमाम गतिविधि रचनात्मक रूप में किया जाएगा। जिससे बच्चे लाभान्वित होगे।

    मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमीम आलम, हकीम उद्दीन, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, पुरुषोत्त कुमार,रेहाना खातून, प्रिया नंदी, प्रीति कुमारी,बाल संसद की प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी,मंत्री सोनी कुमारी, अक्षिता राज,कोमल कुमारी,पल्लवी कुमारी,छोटी कुमारी, अभिलाषा कुमारी,रौशनी कुमारी, आलिया सानी,ऋतिका कुमारी,पलक कुमारी, मौसम कुमारी,साक्षी कुमारी,रुची कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।