मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज बच्चों को बालम गढ़िया गांव भ्रमण करवाया गया जहां बच्चे किसान और खेत से रूबरू हुए। बच्चो को खेत घुमाया गया और किसानों से खेती की बारीकी को समझाया गया।

विज्ञापन
इस संबंध में प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि यह तरीका बच्चो को बहुत ही लाभ देगा। नई शिक्षा नीति लागू होने वाली है जिसमे बच्चो को अधिक से अधिक क्रियाकलाप के माध्यम से सिखाने की बात कही गई हैं। क्षेत्र भ्रमण कर अध्यन करना विद्यालय की अनोखी पहल है। इससे बच्चो का जुड़ाव पढ़ाई से होगा आज क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम बालम गढ़िया पंचायत के गांव में रखा गया। जहां किसानों ने बच्चो का काफी उत्साहवर्धन किया ।
बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव, पूर्व मुखिया अनिल अनल,मनोज जी, मुकेश जी आदि ने सहयोग दिया। वहीं मौके पर सहयोगी शिक्षक दीपक कुमार, सुधांशु कुमार, चुन्नी कुमारी, निगमा, लेपचा आदि ने भ्रमण के दौरान बच्चो का काफी सहयोग किया।
Comments are closed.