• Others
  • पुलिस एवं अंचल अधिकारी को राखी बांधकर बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन पर्व,माहौल हुआ भावुक

    मधेपुरा ब्यूरो सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के बैनर तले आज छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष पहल की। बच्चे अपने चौसा थाना पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाया,आरती उतारी और राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का आश्वासन लिया।अंचल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।अधिकारियों ने भी बच्चियों को आशीर्वाद


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो
    सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के बैनर तले आज छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष पहल की। बच्चे अपने चौसा थाना पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाया,आरती उतारी और राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का आश्वासन लिया।अंचल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।अधिकारियों ने भी बच्चियों को आशीर्वाद एवं उपहार देकर उन्हें शिक्षा व आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

    रक्षाबंधन कार्यक्रम में कन्या मध्य विद्यालय चौसा एवं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया।बच्चों ने उन पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जो अपनी ड्यूटी के कारण अपनी बहनों से दूर हैं और राखी के अवसर पर घर नहीं जा पा रहे हैं।जब छात्राओं ने थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी की कलाई पर राखी बांधी, तो वहां का माहौल भावुक और आनंददायक हो गया। सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के इस पहल की हो रही हैं चहूंओर प्रशंसा।

    थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने संस्था द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से गांव के बच्चों को यह संदेश गया है कि पुलिस उनका मित्र है।अब डर नहीं, संवाद और सहयोग का समय है।उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय बेझिझक उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं।


    अंचल अधिकारी शशिकांत यादव ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि, “खूब पढ़ो, लिखो और जीवन में आगे बढ़ो।”उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ रक्षाबंधन मनाना ही नहीं था, बल्कि पुलिस और समाज के बीच में आपसी विश्वास एवं सम्मान को भी मजबूत करना था। छात्राओं की इस पहल से यह संदेश चौसा तथा हर जगह दिया गया है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं निभाती है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ी भी होती है।


    संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी एवं सचिव सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा कि इस दिन हमने पुलिस कर्मियों के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए राखी का त्योहार मनाया। पुलिसकर्मी चौसा एवं देश की सीमा की रक्षा करने वाले सिपाहियों के समान देश की आंतरिक सुरक्षा की रखवाली करते हैं।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल के साहस, निष्ठा और सेवा भावना के प्रति आभार व्यक्त करना था।

    उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और भाईचारे की भावना को प्रबल करते हैं।


    कार्यक्रम में अवर निरीक्षक सद्दू कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार,श्रीकांत शर्मा,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, अंचल अधिकारी की धर्मपत्नी प्रियंका देवी,माँ दुर्गा मेला समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका,कन्या मध्य विद्यालय चौसा के बाल संसद की प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी, खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री छोटी कुमारी, श्रुति शर्मा, अंजलि शर्मा, सोनी कुमारी, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की मीनाक्षी कुमारी, तृषा कुमारी, अनुष्का कुमारी, छोटी कुमारी,शरवा खातून,पल्लवी कुमारी, अंशिका कुमारी, हर्षिता कुमारी समेत दर्जनों बच्चों ने भाग लिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।