अमन कुमार/मधेपुरा/ भीषण गर्मी और प्रचंड धुप से स्कूली बच्चे बेहाल हैं. जिले में संचालित सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भीषण गर्मी में परेशान हो रहे है.सुबह आठ बजे के बाद ही भीषण गर्मी का सामना बच्चों को करना पड़ता है. खासकर विद्यालयों से छुट्टी के बाद घर आने के दौरान कई बच्चे बीमार व बेहोश हो रहे है. बेहोश व बीमार होने के बावजूद कई बच्चे को स्कूलों से राहत नहीं मिल रही है. भीषण गर्मी को लेकर कई अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से गर्मी की छुट्टी देने की गुहार भी लगायी, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. तापमान बढ़ने व भीषण गर्मी की मार झेल रहे बच्चों में बुखार, डायरिया, सिरदर्द सहित अन्य कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.अभिभावक राजीव सिंह मुन्ना कुमार व बबली कुमारी ने बताया कि उनके बच्चे भीषण धूप के कारण कई दिनों से बीमार है. डॉक्टर के यहां भी इलाज कराया गया, लेकिन राहत नहीं मिल रहा है.उन्होंने जिलाधिकारी से विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी देने की मांग किया है.
अभिभावक बंटी कुमार, रीना देवी, पम्मी देवी,डोली सिन्हा,खुशी देवी,विशाल आदि ने बताया कि बच्चों क फिलहाल विद्यालय आने से रोकना चाहिए. उन्होंने जिलाधिकारी, विद्यालय प्रबंधन से अविलंब गर्मी की छुट्टी देने की मांग की है.