एन कुमार, सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा/ सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी पंचायत के बाबा पोखर में अपने साथियों के साथ नहाने के क्रम में एक तीन वर्षीय बालक शिव कुमार की डूबने से मौत हो गयी। मौत कि खबर मिलते हि परिवार में कोहराम मच गया।
खजूरी गांव वार्ड संख्या नौ निवासी मृतक के पिता विकास कुमार मुखिया ने बताया कि मेरा इकलौता तीन वर्षीय पुत्र के मंगलवार शाम गांव के बाबा पोखर में अपने साथियों के साथ नहाने के दौरान पैर फिसलने कर गहरे पानी में चले जाने के उपरांत डूबने से मौत हो गई lमृतक दो भाई व बहन में छोटा था। मृतक से बड़ी एक पांच वर्षीय बहन प्रतिज्ञा कुमारी है। बहन सहित माता सुजान देवी करो रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया मृतक परिवार के आवेदन देने के उपरांत जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरपंच संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चांदनी देवी, प्रेमलाल मुखिया, डब्लू कुमार, बाबू साहेब भगत सहित अन्य ग्रामीणों ने इस गरिब परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।