• Others
  • बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने पर चौसा अस्पताल बिहार में दूसरे नम्बर पर,मिला सम्मान

    चौसा, मधेपुरा/आयुष्मान दिवस के शुभ अवसर पर आज शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना द्वारा अधिवेशन भवन पुराना सचिवालय पटना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट करने पर चौसा अस्पताल को सम्मानित किया गया है।यह सम्मान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/आयुष्मान दिवस के शुभ अवसर पर आज शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना द्वारा अधिवेशन भवन पुराना सचिवालय पटना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट करने पर चौसा अस्पताल को सम्मानित किया गया है।यह सम्मान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन को प्रदान किया है।इससे चौसा के स्वास्थ्य कर्मियों एवं सामाजिक लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है।

    प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए पूरे मधेपुरा जिला में चौसा अस्पताल अव्वल रहा।चौसा अस्पताल का संचालन व्यवस्था व इलाज में मधेपुरा जिला में नंबर एक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर बिहार में दूसरे स्थान पर है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चौसा अस्पताल को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार मिला है।इसके लिए मैं चौसा अस्पताल के सभी कर्मियों, स्थानीय समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने चौसा अस्पताल को बेहतर तरीके से संचालन एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने में सहयोग दिया।

    बधाई देने वालों में थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी, सचिव सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन, संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी,युवा समाजसेवी अजय कुमार खुशबू, नीरज कुमार,शहंशाह कैफ,नवनीत कुमार,आशीष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वांगिनी कुमारी,डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ अवधेश साफि, डॉ ब्रिज गोपाल शर्मा,लेखापाल राजीव कुमार, एक्सरे टेक्नीशियन नवनीत कुमार,लोकेंद्र कुमार शर्मा, बनवारी लाल,जीएनएम किरण कुमारी,एएनएम खुशबु कुमारी,कल्पना कुमारी,पूजा कुमारी,शिक्षक कंचन कुमार निराला,चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव,जदयू नेता कुंदन कुमार,जवाहर चौधरी, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together