लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया
बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बोहरा घाट गांव में शोक संवेदना देने पहुंचे जन अधिकार पार्टी (लो०) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव। बीते दिनों के नगर थाना क्षेत्र के परोरा चौक पर मोटर साइकिल से सड़क दुघर्टना में सुरेन्द्र चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी तथा उदय चौधरी के पुत्र अजय चौधरी की मृत्यु हो गया था दोनों मृतक के परिजनों से मिलकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भावुक हो गए और शोक व्यक्त किया। दोनों परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये दोनों लड़का मछली बेचने का काम करता था उस दोनों परिवार को 20 – 20 हजार का आर्थिक मदद किए।
बनमनखी सीओ और डीटीओ से बात कर सरकारी राशि मुहैया कराने की बात कहा बहा। यह घटना बहुत ही दुखद घटना है दोनों युवा इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाना बड़ा ही दुखदायी है दोनो बच्चे मेरे लिए पुत्रवद समान थे इनके परिवार से मेरा परिवारिक रिश्ते है भगवान दोनों बच्चे को आत्मा में शांति प्रदान करे।
इस मौके पर जन अधिकार चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला,जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, युवा अध्यक्ष अरुण यादव, सुडु यादव मुखिया लाल मरांडी , करन यादव दिपक कुमार, सुमित यादव गोपाल सिंह, दिपक यादव किशोर यादव पूर्व मुखिया सुरेश ठाकुर सुमित राय पप्पू यादव सरपंच,पूर्व उप प्रमुख विनय पाडे, मो नबीहशन विक्रम राज मो हारुन सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।