Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मौसम का बदला मिजाज, अस्पतालों में बढ़ने लगी भीड़

- Sponsored -

मोहन कुमार/मधेपुरा/मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर भी शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से  सुबह शाम हल्की ठंड और दोपहर में गर्मी के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में  बुखार व बदन दर्द के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड  में इन दिनों 180 से 250 मरीज हर रोज पहुंच रहे हैं इनमें अधिकांश बुखार व बदनदर्द की शिकायत संबंधित मरीज रहते हैं ।

वही सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रणव कुमार  ने बताया बदलते मौसम, तेज धूप व अचानक बढ़ती गर्मी के दस्तक की वजह से लोगों में शरीर दर्द व बुखार की शिकायत ज्यादा आ रही है ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इमरजेंसी सहित ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिनका इलाज सदर अस्पताल मे हमलोगों के द्वारा किया जा रहा है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

चिकित्सक ने बताया इस वक्त दूसरे बीमारियों के मरीज ना के बराबर आ रहे हैं ।वहीं सभी मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल में उपलब्ध दवा मुफ्त दिया जा रहा है ।इसके अलावा ओपीडी सेवा में सभी तरह के वैक्सीन के साथ कुत्ता, बिल्ली व सांप के काटने पर उसके संक्रमण के फैलाव से बचाव के टीके भी मौजूद है ।

जबकि सीएस डॉ मिथिलेश ठाकुर  ने बताया गर्मी के मौसम में लोगों को तरल पदार्थ और मौसमी फल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। नींबू के साथ साथ नींबू के पेय पदार्थों का भी उपयोग करने से लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी ।इसके अलावा लोगों को अधिक तेल मसाला खाने से बचने की जरूरत है।

उन्होंने कहा खीरा, ककड़ी, तरबूज जैसे फाइबर से जुड़े फल का उपयोग लोग ज्यादा करें। शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखें धूप में घर से बाहर निकलने से बचें इन सब उपाय करने से आप गर्मी के प्रकोप से बच सकते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.