आंगनवाड़ी केंद्र का सीडीपीओ ने किया उद्घाटन
पुरैनी पंचायत के कोयला टोला वार्ड संख्या 57 में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
अफजल राज@पुरैनी, मधेपुरा
पुरैनी पंचायत अंतर्गत कोयलाटोला वार्ड संख्या 01 में मंगलवार को समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 57 का पुरैनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुरिमा कुमारी ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विनोद सहनी उर्फ विनोद कांबली निषाद ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ मधुरिमा कुमारी ने कहा कि केंद्र को मॉडल केंद्र बना दिया गया है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि इसी तरह विकास का काम लगातार चलता रहेगा। जहां भी जरूरत पड़ेगा और आंगनवाड़ी केंद्र को जांच करके जीर्णोद्धार किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा इस केंद्र पर पहले जब आते थे तो केन्द्र के भीतर गड्ढा रहता था काफी जर्जर था। आंगनबाङी केन्द्र में जलावन, पुराना कपङा, गोयठा अन्य तमाम चीज भीतर रखा रहता था लेकिन मुखिया विनोद कांबली ने ध्यान केन्द्र पर दिया तो बहुत सुंदर तरीके से भवन का जीर्णोद्धार किया गया है जिसकी सराहना की जाती है। इसी तरह पुरैनी पंचायत के अन्य केन्द्र का निरीक्षण करके जीर्णोद्धार या नव निर्माण किया जाएगा।
मुखिया विनोद कामली निषाद ने कहा कि कोयला टोला आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 20 साल पूर्व हुआ था लेकिन आधा-अधूरा व जर्जर था। आंगनबाड़ी केंद्र काफी पुराना होने के साथ-साथ गोहाल का भी शक्ल ले चुका था । पंचायत संगठन के द्वारा षष्टम् राज्य वित्त आयोग योजना के माध्यम से 354000 की राशि से जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार किया गया। मुखिया ने कहा कि पुरैनी ग्राम पंचायत के कोयला टोला वार्ड संख्या 01 में आजादी के बाद अब तक विकास जिस गति से होना चाहिए उस गति से विकास नहीं हुआ। 2 साल पूर्व अथक प्रयास से एसएच –58 से सुरजू मेहता के घर तक संघर्ष करके 12 फीट सड़क का पक्की निर्माण कराया गया । उन्होंने कहां कोयला टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का जब से स्थापना हुआ है। तब से लेकर आज तक स्कूल तक जाने के लिए एक अदद सङक नहीं है । मुखिया ने कहा कि कोयला टोला के पूर्ण विकास के लिए वे कटिबद्ध है। जब तक स्कूल तक सड़क नहीं बनता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। लोक देवता महंत बाबा स्थान का भी विकास किया जाएगा।
पुरैनी ग्राम कचहरी के सरपंच उमेश साहनी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के जीर्णोद्धार की सराहना की उन्होंने कहा कि मुखिया जी ने बहुत अच्छा काम किया है। केन्द्र काफी जर्जर था अब सुंदर बन गया है।
कार्यक्रम में सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष फरजाना खातून, सेविका अन्नपूर्णा ज्योति, पंचायत सचिव अमित कुमार, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर, उप मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सहनी, बिंदेश्वरी सिंह, रापुकार सिंह, बुधो सिंह, डॉ गोपाल ठाकुर, लड्डू ठाकुर , संजय ठाकुर, सेविका संजू सुमन, सहायिका सुलेखा देवी,रामोतार चौधरी, विशुनदेव चौधरी, लक्ष्मण सिंह,महेश्वरी सिंह, बौधी सिंह, मुन्ना सिंह, परमानंद सिंह, कोकाय सिंह, वार्ड पंच विनोद सहनी, राजवर्धन कुमार वार्ड पंच वार्ड नंबर 1 अरूहला देवी, आशा शोभा देवी, राजो मेहता, सचिन कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार ,अजय कुमार, सन्नी कुमार, रविकिशन कुमार, सोनू कुमार, मनीष सिंह, मिथुन कुमार, सच्चिदानंद सिंह आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।