• Desh Duniya
  • पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह का फूंका पुतला

    मधेपुरा/ पटना में बीपीएससी  अभ्यर्थी को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा थप्पड़ मारने के खिलाफ मधेपुरा NSUI कार्यकर्ताओं ने NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह का पुतला दहन किया । पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर से सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र चौक मधेपुरा पहुंचे । जहां


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ पटना में बीपीएससी  अभ्यर्थी को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा थप्पड़ मारने के खिलाफ मधेपुरा NSUI कार्यकर्ताओं ने NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह का पुतला दहन किया । पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर से सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र चौक मधेपुरा पहुंचे । जहां घंटों सड़क पर खड़े होकर आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया एवं पटना डीएम का पुतला दहन किया ।

    विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूर्णतः छात्र और युवा विरोधी है । छात्रों के साथ शोषण – दमन और प्रताड़ना लगातार बढ़ते जा रहा है। आज छात्रों के भविष्य, उनके लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार खतरे में है । सरकार और उनके अधिकारी – प्रशाशन सरेआम छात्रों और युवाओं का दमन कर रही है । उन्होंने कहा कि कल पटना में बीपीएससी  अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली मामले पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का आरोप था कि प्रश्न पत्र आधे घंटे देर से दी गई एवं प्रश्न पत्र के सील भी टूटे हुए थे । सरकार और बीपीएससी को जहां इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेकर मामले को देखना चाहिए वही सरकार के इशारे पर पटना प्रशासन छात्रों को ही धमकाने और डराने लगी। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा पटना डीएम ने जिस प्रकार छात्र को थप्पड़ मारा यह तानाशाही और बेलगाम अफसरशाही का उदाहरण है । जिसे nsui कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। आज बिहार में कानून, न्याय और संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है । अफसरों की मर्जी ही कानून है।

    उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले बिहार में आम हो गए है। पिछले दिनों मधेपुरा में एक एडीएम ने खिलाड़ी को दौड़ा कर पीटा था जिसपर सरकार के तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इस तरह के घटनाओं पर सरकार की संवेदनहीनता से भ्रष्ट और तानाशाह अफसरों का मनोबल बढ़ रहा है। आज बिहार की सरकार अफसरों की सरकार बन चुकी है । उन्होंने कहा कि जब तक पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को बर्खास्त नहीं किया जाता है तक आंदोलन जारी रहेगा । आज पूरे बिहार में NSUI सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है और अगर जरूरत पड़ी तो बहुत जल्द विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा ।

    विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, नीतीश कुमार यादव, सचिन कुमार, मनीष कुमार, मो कैफ, हिमांशु कुमार, राज कुमार, सनोज कुमार, कौशल कुमार, आशीष आनंद, रोशन कुमार, अंकित कुमार, संजीत कुमार यादव समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together