मधेपुरा/ शुक्रवार को शहर के पूर्णिया गोला चौक से सुभाष चौक के बीच जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी. जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया और जुर्माना भी वसूला गया.इस दौरान प्रशासनिक दबंगई भी देखी गयी.आमलोगों ने प्रशासन पर दबंगई का आरोप भी लगाया.
इस कार्रवाई में सदर एसडीएम संतोष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कृतिका मिश्र,बीडीओ अखिलेश कुमार , सीओ कोशिका झा ,कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार सहित सदर थाना की पुलिसशामिल थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
प्रशासन पर लगा दबंगई का आरोप : प्रशासन पर लोगों ने अतिक्रमण हटाने में दबंगई का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा है कि बिना अतिक्रमण वाले दुकानदारों को भी टारगेट किया गया है और दबंगई दिखाते हुए कार्रवाई की गयी.जो कोई विरोध किया उसके साथ धक्का मुक्की और जेल भेजने की धमकी दी गयी.
पत्रकारों से की गयी बदसलूकी : अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्रकार खबर भी संकलित कर रहे थे इस दौरान खबर संकलन कर रहे पत्रकारों से भी बदसलूकी की गयी.पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया गया. बाद में जब अन्य पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो उनका मोबाइल वापस किया गया.