मधेपुरा/ राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने गाँव के किसानों, माँ और बहनों के बीच पहुँचकर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुमारी विनीता भारती ने गाँव के खेतोँ में पहुँचकर उनकी पीड़ा को सुनते हुए कहा कि क्या पिछले बजट के घोषित कार्यों की क्या पूर्ति हो जाएगी? देश का बजट एक महिला ने पेश किया है फिर भी देश के माँ – बहन किसानों के लिए कुछ भी नहीं है आखिर ऐसा क्यों ?क्या इस बजट में सरसों तेल का दाम कम हुआ, गैस की कीमत कम हुई, क्या किसानों के खाद का मूल्य कम हुआ, क्या किसानों की आय दुगुनी हुई, क्या इस बजट से गरीबों का भला होगा? अगर गरीबों का भला नहीं होगा तो बजट ही क्यों पेश किया जाता है .हर बार की तरह इस बार भी बजट ने हम सबको निराश किया है.