अमित कुमार/घैलाढ, मधेपुरा/ घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में बिजली बिल विवाद को लेकर हुई मारपीट ने एक 35 वर्षीय युवक की जान ले ली. ग्रामीणों ने बताया कि रतनपुरा गाँव वार्ड नंबर 5 निवासी प्रयाग यादव के पुत्रों के बीच बिजली बिल की रुपए जमा करने को लेकर बड़े पुत्र उमा कांत कुमार यादव और श्याम कुमार यादव कहां सुनी हुई बात इतनी भी कर गई की मारपीट पर यह दोनों उतारू हो गए. उमाकांत कुमार यादव की पत्नी पार्वती देवी ने अपने माई के फोन कर पांच से छः अपराधियों को बुलाकर श्याम कुमार यादव को इन सभी अपराधियों ने मिलकर लाठी डंडे से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिस कारण श्याम कुमार यादव की मौत हो गई ।बीच बचाव करने आए छोटे भाई बबलू कुमार को भी इन लोगों ने डंडे से प्रहार कर सर फोड़ दिया. सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ लाया जहां तैनात डॉक्टरों द्वारा मरीजो का इलाज किया गया. श्याम यादव की गंभीर चोट के कारण डॉक्टर द्वारा सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने श्याम कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के छोटे भाई बबलू कुमार (23 वर्ष, पिता प्रयाग यादव) ने थाना में आवेदन देकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीते शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भाई श्याम कुमार, मां और पिताजी के साथ खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा वार्ड नंबर 5 निवासी उमाकांत कुमार (40 वर्ष, पिता प्रयाग यादव),पार्वती देवी (35 वर्ष, पति उमाकांत कुमार) एवं मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी सुभाष कुमार (32 वर्ष, पिता नंदन यादव),प्रभास कुमार (28 वर्ष, पिता नंदन यादव),नंदन यादव (65 वर्ष, पिता स्व. बजरंगी यादव) घर पर पहुंच गए और बिजली बिल ₹10,000 जमा करने का दबाव बनाने लगे. इसी दौरान शिकायतकर्ता के भाई श्याम कुमार ने कहा कि “हम सब एक ही घर में रहते हैं और एक ही मीटर है, तो अकेले हम पूरा बिल क्यों भरेंगे?” इस बात पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.हमले में श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे बबलू कुमार, उनके पिता प्रयाग यादव और मां सतभामा देवी को भी बुरी तरह पीटा गया.बबलू कुमार के सिर पर गहरी चोट आई,सतभामा देवी के नाक से खून बहने लगा,प्रयाग यादव को भी सिर पर चोट और सूजन आ गया. सभी घायल व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ पहुंचे। जहां से गंभीर हालत में घायल श्याम कुमार को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सीता देवी रोती -रोती बेहोश हो जाती है। मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बेटे व पत्नी को छोड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही घैलाढ़ ओपी प्रभारी सूरज कुमार भारती ने हरकत में आई और तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी उमाकांत कुमार यादव उनकी पत्नी पार्वती देवी और नंदन यादव के पुत्र सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में आक्रोश है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.