मुरलीगंज,मधेपुरा । शहर के काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित 15वां वार्षिकोत्सव विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, सांस्कृतिक चेतना और अनुशासित वातावरण का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। “विरासत: जहां रिवाज बसते हैं” थीम पर आधारित इस भव्य आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार और संस्कृति की मजबूत आधारशिला भी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विधानपार्षद अजय सिंह, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा की पूर्व प्राचार्य रेणु सिंह, लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपी कृष्ण, राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज कुमार यादव, अधिवक्ता बिनोद कुमार सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने समारोह को ऊर्जावान शुरुआत दी। इसके बाद नृत्य, नाटक, भक्ति और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की सशक्त मंच प्रस्तुति, आत्मविश्वास और अनुशासन ने यह दर्शाया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है।
मुख्य अतिथि विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार और आधुनिक तकनीक की समझ भी दे रहा है, जो आज के समय की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व को समझाते हुए नई तकनीकों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के निदेशक डॉ. मानव सिंह ने स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को केवल परीक्षा में सफल बनाना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। वहीं प्राचार्य मौसम सिंह ने अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम का सफल संचालन ईशान और दीक्षा ने कुशलता से किया। 15वें वार्षिकोत्सव का यह आयोजन विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था, सुदृढ़ अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रेरणादायक उदाहरण बन गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर उत्सव और गौरव के वातावरण से सराबोर नजर आया।














