मधेपुरा ब्यूरो/शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज कन्या मध्य विद्यालय चौसा में पुस्तक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत बच्चों में पाठ्यक्रम की पुस्तकें बांटी गई।पुस्तक पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र झा मुख्य रूप से उपस्थित होकर बच्चों को अपने हाथों से पुस्तक का वितरण किया।
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विद्यालयों में नामांकित बच्चों को एक बार फिर स्कूलों में ही किताबें मुहैया कराई जा रही है।
बीईओ श्रीझा ने कहा कि पुस्तकोउत्सव कार्यक्रम आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि तय वक्त पर बच्चों के बीच में पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित हो सके।जो सम्भव हो पाया।बच्चों को समय से पुस्तक मिलने पर उनकी शिक्षा प्रभावित नही होगी और उनका मन पढ़ाई में लगेगा।
मौके पर प्रधानाध्यापक विजय पासवान,गोविंदा कुमार,संजय कुमार सुमन, पुरुषोत्तम कुमार,उमेश प्रसाद यादव,पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल
समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।