• Desh Duniya
  • BNMU : बिना नामांकन और बिना परीक्षा के छात्र ने पास कर लिया पोस्ट ग्रेजुएशन, मार्कशीट हुआ वायरल

    प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ बिहार के मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU ) का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां एक छात्र को बिना नामांकन और बिना परीक्षा दिए हैं पोस्ट ग्रेजुएशन में सफल घोषित कर दिया गया है ।अब इसका मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है तो वहीं जानकारी मिलने के


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ बिहार के मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU ) का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां एक छात्र को बिना नामांकन और बिना परीक्षा दिए हैं पोस्ट ग्रेजुएशन में सफल घोषित कर दिया गया है ।अब इसका मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है तो वहीं जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे है।

    जानकारी के अनुसार जिस छात्र का मार्कशीट वायरल हुआ है वह विश्वविद्यालय से पीजी सेकंड सेमेस्टर में अपना सारा कागजात वापस ले लिया था और स्थानांतरण प्रमाण ले लिया था। बावजूद इसके चौथे सेमेस्टर में इसे सफल घोषित किया गया जिसका मार्कशीट वायरल है। जिस छात्र का मार्कशीट वायरल हुआ है वो जूली कुमारी है जिसका रोल नंबर 1810584 है जबकि पंजीयन संख्या 17423 और वर्ष 2015 है।मनोविज्ञान विषय से छात्रा सफल घोषित की गयी है जिसका मार्कशीट वायरल हुआ है.

    भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अपने करतूतों को लेकर कई बार चर्चा में रहा है । यहां छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर आर्थिक मानसिक और शारीरिक सभी तरह के शोषण का भी आरोप लगाते रहे है।छात्र पेंडिंग रिजल्ट सहित अन्य कार्य के लिए लंबी मेहनत करते हैं तब जाकर उनको उनके कागजात सहित अन्य कार्य हो पाते हैं लेकिन जब किसी छात्र को बिना नामांकन बिना परीक्षा के मार्कशीट सहित सफल घोषित कर दिया जाए तो सवाल उठना लाजमी है।

    अब मार्कशीट के वायरल होने के बाद विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा बीते दिन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा गया ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ कुमार, अमोद कुमार सहित दर्जनों छात्र नेताओं ने कुलसचिव डॉ नितिन ठाकुर के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरती उतार कर विरोध जताया इसी तरह एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में भी दर्जनों छात्रों ने विश्वविद्यालय में बवाल काटा और विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के साथ भेदभाव सहित गलत कार्यो में लिप्त होने का आरोप लगाया।

    इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मिहिर ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है इसकी जांच की जा रही है। अगर सच में ऐसा हुआ है तो जो भी पदाधिकारी या दोषी कर्मी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। वह इस मामले की जांच को लेकर एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है।

     

    नोट : यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल मार्कशीट की आधार पर लिखा गया है. मार्कशीट के सच्चाई की पुष्टि हम नहीं करते है.
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।