• देश
  • BNMU : सिंडिकेट बैठक में 10 अरब 35 करोड़ 23 लाख 33 हजार 915 रूपए बजट को मंजूरी

    मधेपुरा/ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अधिषद् (सीनेट) की आगामी साधारण वार्षिक बैठक के निमित अभिषद् (सिंडिकेट) की प्रथम बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर अवस्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में कुलपति ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय के विकास


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अधिषद् (सीनेट) की आगामी साधारण वार्षिक बैठक के निमित अभिषद् (सिंडिकेट) की प्रथम बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर अवस्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुई।

    बैठक के प्रारंभ में कुलपति ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय के विकास में सबों से सहयोग की अपेक्षा की।

    बैठक में गत बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन को आवश्यक संशोधनों के साथ सम्पुष्टि प्रदान की गई। इसके अलावा वित्त समिति, विद्वत परिषद्, परीक्षा समिति, नवशिक्षण एवं संबंधन समिति आदि की गत बैठकों में लिए गए निर्णयों को भी आवश्यक संशोधनों के साथ संपुष्ट किया गया।

    10 अरब 35 करोड़ 23 लाख 33 हजार 915 रूपए बजट को मंजूरी : बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक बजट 2024-25 से संबंधित प्रक्रियाओं का अनुमोदन आदि पर विचार किया गया। वर्ष 2024-2025 के लिए कुल 10 अरब 35 करोड़ 23 लाख 33 हजार 915 रूपए बजट को मंजूरी दी गई है। इसमें आंतरिक स्रोत से कुल अनुमानित आय कुल 8 अरब 83 करोड़ 76 लाख 39 हजार 181 रूपए है। इस तरह सरकार से कुल अनुमानित राशि कुल 8 अरब 51 करोड़ 46 लाख 94 हजार 734 रूपए का अनुदान अपेक्षित है।

    बैठक में अधिषद् की आगामी वार्षिक अधिवेशन के निमित्त विभिन्न कार्यसूचियों पर विचार किया गया। तदनुसार अधिषद् में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर अध्यक्षीय अभिभाषण एवं कुलपति प्रो. बी. एस. झा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव को प्रस्तुत करने के लिए भी अभिषद् के सदस्य को अधिकृत किया जाएगा।

    जननायक की प्रतिमा लगाने के लिए पांच लाख का प्रावधान : बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस को प्रशासनिक परिसर एवं न्यू कैंपस को शैक्षणिक परिषद घोषित करने के निर्णय का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को भूपेंद्र प्रशासनिक परिषद स्थित अनुमंडल की प्रतिमा के सामने लगाने हेतु विश्वविद्यालय के आंतरिक स्रोत से पांच लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। विश्वविद्यालय शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की विभिन्न समस्यायों के समाधान सहित अन्य कई मुद्दों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। अंत में राष्ट्र गान जन-गण-मन के सामूहिक गायन के साथ बैठक संपन्न हुई।

    बैठक में अध्यक्ष सह कुलपति प्रो. बी. एस. झा, एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह, एमएलए द्वय अनिरुद्ध प्रसाद यादव एवं गूंजेश्वर साह,सचिव सह कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद हुसैन, बीएनएमभी कालेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार,एचपीएस कालेज, निर्मली के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य‌ डॉ. यू. एस. चौधरी, शिक्षक डॉ. जवाहर पासवान, कैप्टन गौतम कुमार, समाजसेवी डॉ. परमेश्वर चौधरी, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रामनरेश सिंह एवं सचिव सह कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

    अभिषद् की दूसरी बैठक 12 मार्च को : बैठक के आयोजन में उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, अमित कुमार आदि ने सहयोग किया। डॉ. शेखर ने बताया कि अभिषद् की दूसरी बैठक 12 मार्च को कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में और अधिषद् की साधारण वार्षिक बैठक 19 मार्च को कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में निर्धारित है। इन दोनों बैठकों के लिए भी सभी सदस्यों को समय वाट्सएप, ई. मेल एवं स्पीड पोस्ट से आमंत्रण एवं कार्यसूची आदि प्रेषित किया जा चुका है। अन्य आवश्यक दस्तावेज भी शीघ्र प्रेषित कर दिया जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together