Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

श्रमदान कर बीएन मंडल स्टेडियम को किया चकाचक, सबों ने कहा आसपास साफ रखना हमारा कर्तव्य

- Sponsored -

अफजल राज/मधेपुरा/ नगर विकास एवं आवास विभाग की पहल पर गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम की शुरुआत स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई से हुई। उपस्थित लोगों ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति एक दिन में केवल एक घंटा समाज को स्वच्छ बनाने में लगाए, तो पूरे शहर की सूरत बदल सकती है। श्रमदान कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कचरा उठाकर निर्धारित स्थान पर डालने, नालों की सफाई करने तथा मैदान को व्यवस्थित करने का कार्य किया। कई युवा स्वयंसेवक भी इसमें शामिल हुए, जिन्होंने स्टेडियम को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, नेशनल फिजिकल अकादमी के संचालक जयराज उर्फ बिल्लू, नगर परिषद के कर्मचारी, सफाईकर्मी और कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक प्रयास से यह संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग मिलकर जिम्मेदारी निभाए। एक दिन, एक घंटा, एक साथ जैसे अभियान से न केवल सफाई की आदत विकसित होती है बल्कि सामूहिकता और सामाजिक सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। मधेपुरा में हुए इस श्रमदान कार्यक्रम ने यह साबित किया कि अगर जनता और प्रशासन मिलकर कदम उठाए तो स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार हो सकता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.