• Others
  • चौसा में रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस अधिकारी समेत 30 लोगों ने किया नेक काम

    मधेपुरा ब्यूरो/पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में में 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में में 30 लोगों ने रक्तदान किया।


    इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा कि रक्तदान महान दान है। इससे दूसरे की जिंदगी बचाई जा सकती है। हर साल लाखों लोगों को खून की जरूरत होती है। कई को हादसे के दौरान और कई को इलाज के दौरान रक्त की जरूरत होती है। रक्तदान करने से शरीर को नुकसान की बजाय फायदा होता है। चौसा में पहली बार संघ द्वारा शिविर लगाया गया है।


    थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि रक्तदान पीड़ित मानवता के प्रति निष्काम सेवा व सर्वोत्तम दान है।उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा का अगर श्रेष्ठ उदाहरण दिया जा सकता है तो वो रक्तदान ही है।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार ने कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है।उन्होंने इस नेक काम के लिए संघ की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केवल स्वैच्छिक रक्त दाता ही जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्त की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। वे सुरक्षित रक्त के स्रोत भी हैं। कुछ युवा पहली बार दान देने वाले थे और उन्होंने अपने दोस्तों को भविष्य में इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।


    संस्था के सचिव संजय कुमार सुमन ने लोगों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि उनका खून किसी की जिंदगी बचा सके।


    रक्तदाता चंदन कुमार ने कहा कि मैं 15 वीं वार रक्तदान कर रहा हूँ। रक्तदान से हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है। लोगों में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं।उन्होंने संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ बराबर सामाजिक हितार्थ कार्य कर रही है जो काबिलेतारीफ है।


    रक्तदाता में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष किशोर कुमार, अवर निरीक्षक रविकांत प्रसाद,दुर्गेश कुमार,सहायक अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, बैंक कर्मी चंदन कुमार, महेश कुमार मुरारी,डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान,संघ के सचिव संजय कुमार सुमन, प्रमोद पासवान, स्वास्थ्य कर्मी नवनीत कुमार, अनोपा राम, लोकेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, सुनील कुमार पवार,स्वास्थ्य प्रबन्धक अरुण कुमार राम,सुजीत कुमार विद्यार्थी,रविशंकर कुमार,अमरजीत कुमार,राणाप्रताप सिंह,राजेश कुमार पासवान, मृत्युंजय कुमार,कुंदन पासवान, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार राम,राज कुमार, सुजीत कुमार,आशुतोष कुमार त्रिपाठी, जीविका कर्मी उषा कुमारी शामिल हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together