मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की देखरेख बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष संजय गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल भी शिरकत किया। बैठक में प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मी और सदस्य मौजूद थे।
बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने सभी को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी से परिचय पात्र किया । श्री चौपाल ने कहा क्षेत्र विकास के लिए सभी पदाधिकारी पंचायत के जनप्रतिनिधि का सहयोग करेंगे। प्रखंड कार्यालय का सोंद्र्यीकरण , सार्वजनिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है। प्रखंड कार्यालय, थाना में हो रहे आमलोग के शोसन ,घूसखोरी पर पूर्णतः रोक लगे। बीस सूत्री उप अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा बिशनपुर बाजार में वर्षों से बने पशु चिकित्सालय भवन जर्जर और चिकित्सक नहीं है, जल्द नया भवन का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण, प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए शेड का निर्माण का प्रस्ताव लिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,मनरेगा, पीएम आवास योजना, राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण,सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर मिले किसी तरह शौषण आम लोगों का नहीं होना चाहिए।

विज्ञापन
बैठक में चारों थाना के थाना अध्यक्ष, सीओ, प्रखंड प्रमुख, पशु चिकित्सा पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर भी सदस्य ने सवाल उठाया। महिला संवाद कार्यक्रम, विशेष शिविर कैंप समेत सरकार की सभी कार्यों की समीक्षा की गई। सभी सदस्य ने अपने अपने मुद्दों को सदन के पटल पर रखा और अध्यक्ष ने निष्पादन करने का भी आश्वासन दिया।
बैठक का संचालन प्रो० प्रमोद यादव ने किया। बैठक में बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट,पीओ भोला दास, सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव केशरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वरुण कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार, बीपीआरओ राज कुमार , राजीव कुमार, प्रो प्रमोद यादव, विनय साह,संजीव कुमार, मो ० इस्लाम,मनोज कुमार, विनोद मंडल, बबलू सिंह, समेत सभी विभाग के पदाधिकारी और बीस सूत्री के सदस्य मौजूद थे।