कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर के कृषि भवन स्थित सभा भवन में गुरुवार को गुड गवर्नेंस डे पर प्रखंड स्तरीय कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड ऋषि पदाधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद ऋषिदेव, बीस सूत्री सह जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी अन्य ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। प्रखंड स्तरीय कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के किसान भाग लिया।
प्रखंड कृषि समन्वयक सुमन सौरभ संगोष्ठी कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा तकनीक उन्नत, बीज यंत्र, मिट्टी जांच, तकनीक उन्नत के बारे में किसान को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। किसानों को जैविक खेती पर बल देते हुए कहा रसायनिक खाद मिट्टी को बंजर बना देती है। इसीलिए कम रसायनिक खाद का इस्तमाल करें,खेती के लिए ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का उपयोग करें। ताकि फसल बेहतर और मिट्टी भी सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा जो किसान यांत्रिकरण की खरीददारी करना चाहते हैं । वह 30 दिसंबर तक ऑनलाइन करना सुनिश्चित करेंगे । किसानों को सब्सिडी के आधार पर पावर स्प्रे, चार कल मशीन, मिनी राइस मिल सब्सिडी पर सरकार उपलब्ध कराएंगे।
मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक सुमन सौरभ, आत्मा के प्रखंडध्यक्ष नित्यानंद ऋषिदेव, विकास कुमार विक्रांत, संतोष कुमार गुप्ता, रानी कुमारी,सहायक तकनीकी प्रबंधक जयशंकर भारती, किसान सलाहकार संजय राय, मोहम्मद वजीर, नरेंद्र कुमार यादव, शैलेंद्र राम, दामोदर राम, अरविंद कुमार, विजय कुमार, मुखिया डॉक्टर विश्व बंधु बादल, विपिन कुमार,राजेंद्र यादव, वीरु यादव, भूपेन यादव समेत दर्जनों किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में मौजूद थे।














