• Others
  • प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन समाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा किया गया। विभाग के निर्देशानुसार आलोक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ अभियान मधेपुरा बिहार, जन वितरण प्रणाली और हर घर जल नल योजनाओं का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई की अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन समाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा किया गया। विभाग के निर्देशानुसार आलोक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ अभियान मधेपुरा बिहार, जन वितरण प्रणाली और हर घर जल नल योजनाओं का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई की अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज राजीव रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता अयोजित की गई। जिसमें क्रियान्वयन एजेंसी के कर्मी,पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं शिकायत कर्ता के साथ गवाह इत्यादि सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें विभाग पर कई अन्य समस्या को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वही फुलौत पूर्वी और पश्चिमी में मनरेगा आवास एवं नल जल की छाया रहा अनियमितता का मुद्दा, चौसा पूर्वी पंचायत में आवास योजना संबंधित कार्य से संतुष्ट पाया गया वही चौसा पश्चिमी मे नल जल एवं आवास मनरेगा की मुद्दा,नल जल योजना मे प्रखंड के सभी पंचायतों में आधे अधूरे हाउस कनेक्शन समय पर पानी नहीं दिया जाता है आयरन युक्त दिया जाता है।

    घोषई मुखिया पप्पू कुमार शर्मा ने बताया की समय पर पानी नहीं दिया जाता है कुछ घरों में कनेक्शन नहीं है। उसकी शिकायत की गई है।घोषई मे मनरेगा मे सुचना पट्ट नही लगाया गया है। पंचायत रोजगार सेवक ने बताया की जल्द ही सुचना पट लगा दिया जाएगा।

    अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों का तबादला होने के कारण अभिलेख नहीं दिया गया था। इसलिए सभी का अभिलेख दिया जा रहा है।दीपक कुमार मोरसंडा आवास सहायक द्वारा आवास में सभी राशि उठाने के बाद भी घर नहीं होने के बाद उनके वेतन पर रोक लगा दिया गया हैएवं शोकौज भी पूछा जाएगा।अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज ने कहा कि मनरेगा से संबंधित कई मुद्दों पर अनियमितता के कारण पंचायत रोजगार सेवक से अभिलेख जमा करने का आदेश दिया गया है।जांच टीम द्वारा बताया गया वजन काटा जाता है। अनुश्रवण समिति का गठन नही किया गया है।टोल फ्री नंबर से प्रचार प्रसार नही किया जाता है।लाभुक का सुचि उपलब्ध नही पाया गया।भंडारण पंजी संधारन नही किया जाता है।लाभुक से अधिक राशि ली जाती है।वही एमओ ने बताया की डीलर द्वारा गडबड़ी की जांच की जाती है। तो अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदेश पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी वही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की किसी भी डीलर के द्वारा जांच टीम द्वारा गडबड़ी पाई जाती है तो स्पष्टीकरण पुछा जाएगा।

    मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक, अंचलाधिकारी राकेश कुमार प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ धक्का यादव, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, राजेश कुमार,पीएचईडी जे ई शशि कुमार शशि.प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार,आवास सहायक चन्द्रजीत कुमार, दीपक कुमार, प्रेम शंकर कुमार,मोहम्मद केसर आलम, सच्चिदानंद कुमार,नीलम कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, यासिर हमीद,मोहम्मद सद्दाम,शमशाद, मुखिया बबलू रिषिदेव, शेखर पासवान, पप्पू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मदन कुमार मंडल,इमदाद आलम, प्रफुल्ल कुमार मंडल,संजय कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, नितिन कुमार गांधी सहित सामाजिक अंकेक्षण की टीम वार्ड सदस्य ग्रामीण मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together