शंकरपुर,मधेपुरा/शंकरपुर में पुलिसिया इकबाल खत्म सा हो गया है .अपराधी द्वारा खुलेआम थाना परिसर में पुलिस के समक्ष प्रखंड प्रमुख के पति को जान से मार देने का धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर प्रखंड प्रमुख रीना भारती ने थाना में 24अगस्त को दिए आवेदन में कहा है कि 23 अगस्त को दिन के करीब 11बजे विवेक यादव कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मेरे निज निवास मोजमा कर भद्दी भद्दी गाली एवं हथियार लहराते हुए जान से मार देने की धमकी देते के बाद 30मिनट बाद अपराधी विवेक यादव के द्वारा थाना परिसर में मेरे पति मनोज यादव(जदयू प्रखंड अध्यक्ष) के प्रति भद्दी भद्दी गाली और गोली से छलनी करने की बात कहने के बाद पुनः प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख वेशम में जानकर गोली मारने की बात कहा ।

विज्ञापन
यहां तक कि कहा की इतना गोली मारेंगे की शव को पोस्टमार्टम करने के लायक नही बचेगा साथ ही पूरे दिन विवेक यादव 15अज्ञात व्यक्तियों के साथ शंकरपुर बाजार में मेरे पति के आने का राह देखते रहे ।
प्रमुख पति को पुलिस के समक्ष मिले जान से मारने के धमकी से प्रखंड क्षेत्र जनप्रतिनिधि में पुलिस प्रशाशन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है वही जनप्रतिनिधि में में भय का माहोल व्याप्त है
Comments are closed.