लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ शिव शिष्य परिवार व शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महराजगंज पंचायत के चकमका बाज़ार स्थित रैनगाह परिसर में गरीब व नि: सहायो के बीच ठंड से बचाव के लिए 300 कंबल और बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 250 बच्चों के बीच कॉपी, कलम व बिस्कुट वितरण किया गया।
मौके पर पूर्णिया से आए गुरुभाई अशेष कुमार आशीष ने बताया कि शिव शिष्यता का मूल उद्देश्य है कि भगवान शिव दुनिया के हर व्यक्ति के दिलों में राज करे।शिव शिष्यों द्वारा राष्ट्रहित व समाज हित में हमेशा कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में गरीब व निःसहाय लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया है।

विज्ञापन
गुरुभाई अमीन ने कहा कि शिव शिष्य होने के लिए सहायक तीन सूत्र पल-प्रतिपल शिव गुरू से दया की याचना, गुरू स्वरूप की चर्चा करना और नम: शिवाय से प्रणाम करना मूल है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गरीब व नि:सहाय बेटियों को कॉपी, कलम और बिस्कुट वितरण किया गया है।इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, गौरव, अभिमन्यु, रूपेश, रेणु, सुनील, फुलो, मुकेश, अभिलाषा, भुना, पूनम, रितेश, नकुल, अभिषेक सहित दर्जनों गुरूभाई-बहन कार्यक्रम की सफलता को लेकर तत्पर थे।
Comments are closed.