Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी के 10 मरीजों को भाजपा नेता ने लिया गोद

- Sponsored -

मुरलीगंज,मधेपुरा/ यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत निक्षय मित्र योजना की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज से की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज पटेल जी के द्वारा 10 टीबी मरीजों को गोद लिया गया।

ज्ञातव्य हो कि निक्षय मित्र योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी के हरेक कार्यकर्ता टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके भरण पोषण में सहयोग करते हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता पंकज पटेल जी के द्वारा मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण से उन्होंने इस योजना की शुरुआत किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि भारत में टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैलाकर देश को टीबी रोग मुक्त बनाना है। इसके अलावा हमारे समाज में टीबी रोगियों के प्रति जो भेदभाव रखा जाता है उसे भी खत्म करना है। कुल आबादी के 40 प्रतिशत मनुष्य के शरीर में टीबी रोग के कीटाणु पाए जाते हैं किंतु उनमें से 10 प्रतिशत मनुष्य को ही टीबी रोग होता है। जैसे-जैसे आपकी रोगप्रतिरोधक शक्ति कम होती है वैसे ही इस रोग के कीटाणु आपके शरीर पर फैलने लगते हैं। समाज में मौजूद टीबी रोग के प्रति गैर मान्यताओं को खत्म करने के साथ साथ क्षय रोग मुक्त भारत बनाना ही केंद्र सरकार का एक मात्र उद्देश्य है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि हमने वसुधैव कुटुंबकम की नीति से कोरोनावायरस महामारी को हराया था उसी प्रकार अब यक्ष्मा रोग को भी हराना होगा। इस योजना के अंतर्गत अगर जन-जन का साथ मिले तब ही यह संभव हो सकेगा। पीएम मोदी जी ने इस योजना को शुरू करके हम सबको एक मौका दिया है ताकि हम सब एकजुट होकर इस बीमारी को हरा सके।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2024 तक मधेपुरा जिला क्षय रोग मुक्त हो जाएगा और इस रोग का इस जिला से उन्मूलन हो जाएगा एवं मधेपुरा जिला के टीबी पीड़ित रोगियों को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गोद लिया जाएगा। इस अवसर पर इस भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला में कुल 735 टीवी रोग के मरीज हैं और इसे भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा ने यह संकल्प लिया है कि भाजपा का हरेक कार्यकर्ता का यही संकल्प है 2024 से मधेपुरा जिला को टीवी रोग मुक्त जिला बनाना है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री जटाशंकर , कार्यालय मंत्री राजीव यादव, मंडल अध्यक्ष मनोज मंडल, पीएससी प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार, मो० सहाबुद्दीन स्वास्थ्य प्रबंधक, SPS रश्मि सिंह, WHO समन्वयक शास्त्री भगत, सूरज वर्मा, धीरज वर्मा, सुबोध निषाद, सुभाष सिंह,रूपेश शाह, नायक कुमार, लड्डू ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.