• Desh Duniya
  • महिला विरोधी है भाजपा सरकार,इसे उखाड़ फेंकना है : विनीता

    मधेपुरा/ राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी – सिमांचल प्रभारी कुमारी विनीता भारती ने कहा कि हमने अपने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी व महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल जी के आदेश का पालन करते हुए अपने घर पर राजद का झंडा लगाया है! अभी हम सब राजद की मजबूत


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी – सिमांचल प्रभारी कुमारी विनीता भारती ने कहा कि हमने अपने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी व महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल जी के आदेश का पालन करते हुए अपने घर पर राजद का झंडा लगाया है! अभी हम सब राजद की मजबूत महिला कार्यकर्ताओं को हमारे क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल जी के निर्देश पर अपने – अपने घरों पर झंडा लगाना है उसके बाद हम सब के पार्टी से जो नए जुड़ रहे है कार्यकर्ताओं उसके घर पर झंडा लगाना है प्रथम चरण में हम सब अपने घर पर झंडा लगा रहे है उसी कड़ी में मैं आज अपने निज आवास मधेपुरा में झंडा लगाए है .

    कहा आज राजद महिला प्रकोष्ठ का लागातार विस्तार हो रहा है. हम सब ने ठाना है आगामी लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में महिला राजद की मजबूत टीम बूथ स्तर तक मजबूती से काम करेंगी ताकि आने वाले चुनाव में मनुवादी व संघी विचारधारा को हम सब माँ – बहन मिलकर धवस्त कर सकें और यह जो भाजपा वाली सरकार है जिसमें दो लोग हमारी सरकारी सम्पति को बेच रहे है और दो लोग खरीद रहे है इनसे देश को छुटकारा मिल पाए. कहा आज लागातार बिहार में हर ओर काम हो रहा है ,युवा की आवाज़ बिहार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी व बिहार के लाल कोशी के बेटे शिक्षा मंत्री प्रो• चंद्रशेखर यादव जी के नेतृत्व में हम सब को मिलकर इनलोगों के हाथों को मजबूत करना है और इस देश से मॅहगाई वाली – बेरजगारी वाली – महिला विरोधी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकना है.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।