मोहन कुमार/मधेपुरा/राजद प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को डा. राममनोहर लोहिया का जन्म दिन मनाया गया ।मुख्य अतिथियों ने डा. लोहिया के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरआत किया ।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रागनी रानी यादव ने कहा कि डा. लोहिया विश्व के शोषित, दलित व पीड़ित जनता की आवाज थे समाज और देश में आर्थिक, सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए दलितो, पिछड़ों और अतिपिछड़ी महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किए थे ।उन्होंने कहा कि डा. लोहिया का मुख्य उपदेश था कि मनुष्य बेकार न हो, बल्कि उसकी कार्य क्षमता बढ़े डा. लोहिया के राह पर हमें चलना चाहिए ।
वहीं सहुगढ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह राजद नेता पप्पु कुमार ने कहा कि आज देश दिशाहिनता की ओर जा रहा है आज जरूरत है डॉ लोहिया के विचार और नीतियों को अमल में लाया जाय।
मौके पर जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार, पिंटू, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रागिनी रानी, पंचायत अध्यक्ष किरण कुमारी, गणेश मंडल, महाराजा, जिला महासचिव मंजेश यादव, विक्रम, पप्पू, कुमार विलास राणा, गणेश जी आदि मौजूद थे।