• Desh Duniya
  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई गई जयंती ।

    बबलू कुमार/मधेपुरा जिला कांग्रेस कार्यालय मधेपुरा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मधेपुरा के दर्जनों कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के चित्र पर फूल और माला चढ़ाया। जिला अध्यक्ष सुर्यनारायण राम के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार/मधेपुरा जिला कांग्रेस कार्यालय मधेपुरा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मधेपुरा के दर्जनों कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के चित्र पर फूल और माला चढ़ाया। जिला अध्यक्ष सुर्यनारायण राम के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रविन्द्र चरण यादव ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने देश को आधुनिकता के रास्ते पर लाने का काम किया।

    पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते नेतागण।

    वहीं किसान नेता सह कांग्रेस नेता संदीप यादव ने श्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा बताते हुए कहा कि राजीव गांधी जी भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने का काम किया, उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में इतना आगे बढ़ पाया। उन्होंने देश के सभी वर्गों के लिए काम किया। श्री संदीप यादव ने कहा कि आज देश जिस विकट परिस्थिति में फंसा है जिससे लोग राजीव गांधी के शासन को शिद्दत से याद कर रहे है। मौके पर शिक्षाविद् डॉ. अरुण कुमार यादव ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के विस्तार के लिए नई शिक्षा नीति का निर्माण किया। जिला स्तर पर प्रतिभावान ग्रामीण बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय की स्थापना कराई। इस कार्यक्रम में शत्रुघ्न भगत, मोहम्मद शमीम साहब, राजा, मोहमद नईम, महिला जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।