उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के बीड़ी रणपाल मुख्य सड़क पर एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर फरार हो गया। जहां युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर संध्या सर्विस फाइनेंस कर्मी के मनोरंजन सिंहा नामक युवक फील्ड से वसूली कर बिहारीगंज से पुरैनी की ओर बाइक से जा रहा था। तभी एक बाइक पर तीन अज्ञात अपराधी गेल इंडिया गैस एजेंसी के गेट के सामने सर्विस फाइनेंस कंपनी के युवक को सीने में गोली मारकर उनके पास से साठ हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय पीएचसी लाया। जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान वेस्ट बंगाल के सोनपारा गांव के लेयानो सिंहा के पुत्र मनोरंजन सिंहा (25) वर्ष के रूप में पहचान की गई। पुलिस अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए लगातार छापेमारी में लगी हुई है।